* थाना नेपानगर पुलिस ने धर दबोचा, आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख की कीमत के सभी बैल जप्त किये
(सोहेल अहमद)
आम सभा, बुरहानपुर।
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों के पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं निर्देशों के अनुक्रम में थाना नेपानगर पुलिस को चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है दिनांक 1-8-2024 को फरियादी विजय पाटील निवासी ग्राम अंधारवाडी ने रिपोर्ट किया कि ग्राम अंधारवाडी में खेत पर बने जानवर रखने के टपरे में से दिनांक 31-7-2024 को कृषि कार्य में उपयोग किये जाने वाले कुल 6 बेलों को अज्ञात चोर चुराकर ले गया थाना नेपानगर में अपराध क्रं. 519/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना नेपानगर प्रभारी ज्ञानू जायसवाल द्वारा टीम का गठन किया गया माल मुलजिम की तलाश में सायबर सेल की मदद ली जाकर आरोपीयों की पतारसी की गई आरोपियों की तलाश करते संदिग्ध सुरेश पिता लक्ष्मण बामनिया निवासी ग्राम मलगांव चौकी हेलापडावा झिरनिया दूसरा संतोष पिता धूमसिंग निवासी ग्राम सातपायरी तीसरा रवि उर्फ मोनू पिता अर्जुन चौहान निवासी ग्राम सातपायरी को थाने लाकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा बैलों की चोरी करना स्वीकार की गई चोरों ने बताया कि 31-7-2024 को रात्रि 2 से 3 बजे के बीच हम अंधारवाडी स्थित खेत में बने जानवर बांधने के टपरे से 06 बेल चुराकर ले गए थे जो हमने सोनूद नावथा के जंगल में छुपाकर रखे है अरोपीगण द्वारा बताये अनुसार चोरी गये कुल 6 बेलों को सोनूद नावथा के जंगल से जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, प्रआर. जगदीश कनेल, प्रआर. गुरूदीप पटेल, आर. गजेन्द्र रावत, आर. लालसिंग, आर. अनिल की सराहनीय भूमिका रही।