आम सभा, भोपाल : मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी मुस्कान किरार ने बैंकाक में 21 से 29 नवम्बर, 2019 तक आयोजित 21वीं एशियन तीरंदाजी चैम्पियनशिप में देश को रजत पदक दिलाया। मुस्कान ने यह पदक चैम्पियनशिप में फायनल मुकाबले के कम्पाउण्ड वुमेन टीम इवेन्ट में अर्जित किया। भारतीय टीम की खिलाड़ी मुस्कान किरार, ज्योति सुरेखा और प्रिया गुर्जर 214 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि कोरिया की टीम ने 231 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले खेले गए क्वार्टर फायनल मुकाबले में मुस्कान ने 75, प्रिया ने 74 और ज्योति ने 77 अंक सहित कुल 226 अंकों के साथ सेमी फायनल में जगह बनाई। सेमी फायनल मुकाबले में मुस्कान ने 78, प्रिया ने 77 और ज्योति ने 74 इस प्रकार कुल 229 अंक अर्जित किए और वे फायनल में पहुंची। फायनल मुकाबला आज कोरिया के साथ खेला गया।
देश को रजत पदक दिलाने वाली तीरंदाजी अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान किरार को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बधाई दी है उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं। खेल संचालक डॉ. एस. एल. थाउसेन ने भी मुस्कान किरार को बधाई दी है।