भोपाल। तलैया पुलिस ने बुधवार दोपहर कांच वाली मस्जिद के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की धरपकड़ में उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस का अनुमान है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा हो सकता है। मोहम्मद अरबाज पिता असगर (23) आरिफ नगर में रहता है। मुखबिर की सूचना पर उसे पिस्टल के साथ दबोचा, उसके साथ एक बदमाश भी था, वह भाग निकला। पुलिस ने अरबाज की तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस मिला। इसके बाद पुलिस ने उसको थाने में लाकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथी के पास भी हथियार था। पुलिस का कहना है कि अब उसके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / थाना तलैया पुलिस ने बदमाश को पिस्टल और कारतूस बरामद के साथ किया गिरफ्तार