आम सभा, भोपाल : फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा अप.क्रं. 43/22 धारा 376,376 (2) (N) 506 भादवि में फरार आरोपी सईद पिता शफीक खान उम्र 24 साल नि. ग्राम पीलूखेड़ी थाना कुरावर जिला राजगढ़ हाल- शांति नगर थाना गाँधी नगर भोपाल जो कि घटना दिनाँक से फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-4 द्वारा 5000/ रूपये की घोषणा की गयी थी, आज दिनाँक को आरोपी सईद के बारें में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सईद खान कुरावर से आज भोपाल आ रहा हैं तथा यहाँ से भागने की फिराक में हैं मुखबिर की सूचना पर एक टीम को रवाना किया गया तथा आरोपी को मुबारकपुर चौराहा भोपाल से गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया जहाँ से माननीय न्यायालय भोपाल पेश किया गया हैं ।
पकडे गये आरोपी का नाम – सईद पिता शफीक खान उम्र 24 साल नि- ग्राम पीलूखेड़ी थाना कुरावर जिला राजगढ़ हाल- शांति नगर थाना गाँधी नगर भोपाल (म.प्र)
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा, प्रआर 962 नंदकिशोर, प्रआर (कार्य.) 1903 रवि यादव के द्वारा प्रयासों से आऱोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी हैं।