नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर टकराने जा रही हैं। रविवार को एशिया कप-2025 के सुपर-4 मैच में दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले शनिवार को पाकिस्तान टीम में खौफ का माहौल है और इसी डर से उसने एक हैरान करने वाला फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें बीते रविवार को भी टकराई थीं जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इसे लेकर पाकिस्तान ने काफी हंगामा किया था। हालांकि, उसके हाथ कुछ नहीं लगा और उसने अपनी बेइज्जती ही कराई। अब उसने एक और हैरान करने वाला कदम उठाया है।
पाकिस्तान ने कैंसिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हर मैच से पहले टीमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे, लेकिन पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। उसने इसे रद कर दिया। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ किया था। जाहिर है इस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान से कई तरह के सवाल किए जाते जिनके जवाब उसके पास होते नहीं। पाकिस्तान ने भारत के हाथ न मिलाने के फैसले की शिकायत आईसीसी में भी की थी लेकिन कुछ हुआ नहीं था।
वहीं मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की भी उसने शिकायत की थी। रैफरी से मुलाकात को बाद में पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर ने वीडियो भी बनाया था और इसे लेकर भी उसे मुंह की खानी पड़ी थी क्योंकि ये नियमों के खिलाफ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस होती तो इन सभी मुद्दों पर पाकिस्तान से सवाल किए जाते और इससे बचने के लिए उसने ये कदम उठाया।
मोटिवेशनल स्पीकर को किया हायर
टीम ने साथ ही एक मोटिवेशनल स्पीकर को हायर किया है जो खिलाड़ियों में जान फूंकेगा। इस शख्स का नाम डॉ राहील है। पाकिस्तान के हौसले इस समय पस्त हैं। उसे भारत के खिलाफ हार मिली थी और फिर जो इस टीम ने किया वो पूरे विश्व ने देखा जिससे इस टीम की पूरे क्रिकेट जगत में थू-थू हुई। इसी का दबाव पाकिस्तान पर है और इसी से बाहर निकलने के लिए टीम ने मोटिवेशनल स्पीकर हायर किया है।