तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly election) में केसीआर (KCR) दूसरी जीत दर्ज करने की ओर है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारुढ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भारी बहुमत की ओर अग्रसर दिख रही है जबकि दक्षिण भारत में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक सीट की बढ़त हासिल हुई है। के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के अलग राज्य बनाने के फैसले और उनके शासन मॉडल का लोगों ने उन्हें पुरस्कार दिया है।
राव की टीआरएस का मुकाबला महागठबंधन के साथ था। यहां कांग्रेस, तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी), कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) और तेलंगाना जना समिति ने मिलकर चुनाव लड़ा था। केसीआर ने कई लोगों के लिए कई वेलफेयर स्कीम लाए, जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए पैसा, शादी, मकान और पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराई।
किसानों के लिए केसीआर पुराने तंत्र पर एमएसपी और अप्रत्यक्ष सब्सिडी पर निर्भर नहीं रहे और उन्होंने किसानों को सीधे हर सीजन में पर एकड़ चार हजार रुपये देने का फैसला किया था और साल में दो फ़सलें उगाने वाले किसान को प्रति एकड़ 8 हज़ार की रकम दी गई।
राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरु होने के बाद आ रहे रुझानों में टीआरएस 87 कांग्रेस 22 और भाजपा दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदि वी प्रताप रेड्डी से लगभग छह हजार मतों से आगे चल रहे हैं। राव पिछले चुनाव में तेलगू देशम पाटीर् के वी प्रताप रेड्डी से 19361 मतों से विजय हासिल की थी।
पिछले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति को 63, कांग्रेस को 21 तेलगू देशम पार्टी को 15 भाजपा को पांच और एआईएमआईएम को सात सीटें मिली थी। इस चुनाव में आठ अन्य उम्मीदवार विजय हुए थे।