आम सभा, भोपाल : पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का इकबाल मैदान के पास लाल-काले रंग की चैक्स वाली शर्ट एवं काले सफेद रंग का धारीदार लोअर पहने हुये लंबा छुरा कमर के पास खोंसे बारदात करने की नियत से खड़ा है कि सूचना पर मय टीम द्वारा सूचना के आधार पर इकबाल मैदान के पास पहुंचे जहाँ मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का लड़का खडा हुआ था।
जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम शुभम रजक पिता स्व. रामचरण रजक उम्र-23 साल निवासी-हरिजन बस्ती टीलाजमालपुरा भोपाल का होना बताया, जिसकी तलाशी ली गई जो कमर में एक लोहे का लंबा छुरा खोंसे हुये मिला जिससे इस संबंध में वैध पत्र पूछा गया जिसने कोई संतोषप्रद जबाब नहीं दिया जिसे मौके से विधिवत जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर उसके विरूद्ध अप.क्र. 614/20 धारा 25 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
आपराधिक रिकार्ड – बदमाश थाना टीलाजमालपुरा का सूचीबद्ध गुण्डा है जिसके विरूद्ध मारपीट, चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्र, अवैध शराब के एक अपराध पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिका – थानाप्रभारी तलैया डी.पी.सिंह, उनि गौरवसिंह, प्रआर मनोज, ज्ञानसिंह, शैलेन्द्रसिंह, प्रवीण, नेपाल की सराहनीय भूमिका रही।