आम सभा, भोपाल : टेक्नोक्रेट्स समूह को मिन्टो हॉल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हाईयेस्ट अनबीटेबल प्लेसमेंट अवार्ड 2019, मध्यप्रदेश के कमलनाथ मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिया गया। यह अवार्ड टेक्नोक्रेट्स समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुरभी करसौलिया शर्मा ने प्राप्त किया। डॉ. सुरभी नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) से बी. टेक गोल्ड मेडलिस्ट, इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ मैनेलमेंट से एम.बी.ए. एवं फायनेंस से पी.एच.डी. है।
गौरवशाली मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंर्तगत माननीय मंत्री पी. सी. शर्मा, जीतू पटवारी, श्रीमति विजयलक्ष्मी साधौ, ओमकार सिंह मरकाम एवं प्रदीप जयसवालजी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि टेक्नोक्रट्स समूह मध्यभारत का तकनीकी शिक्षा क्वालिटी एजूकेशन सर्वाधिक प्लेसमेंट का अग्रणीय समूह है विगत 5 वर्षों से समूह हाईयेस्ट प्लेसमेंट इन एम.पी. के अवार्ड से भी पुरूस्कृत किया जा रहा है। टीआईटी ग्रुप मध्य भारत का सर्वोच्य अग्रणी तकनीकि समूह है। यह समूह विगत बीस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। जहाँ पर 188 पीएचडी धारक, आईआईटी, एनआईटी एवं विश्वस्तरीय शिक्षाविद हैं, जो कि छात्रों को क्वालिटी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहाँ छात्रों को उत्कृष्ठ शिक्षा के साथ-साथ शत-प्रतिशत प्लेसमेन्ट मुहैया कराया जाता है। यहाँ के छात्र-छात्रायें हमेशा विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाते हैं। टीआईटी की बिल्डिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्लासरूम, लैब, कम्प्युटर लैब एवं लाईब्रेरी उच्च क्वालिटी का है। वर्ष 2018-19 में 356 कंपनियों में 3105 छात्रों का चयन कर नया कीर्तिमान रचा है। इस वर्ष समूह के विद्यार्थियों को कंपनियों द्वारा अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना एवं
औसत पैकेज 5 लाख रुपए सालाना प्रदान किया गया। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में समूह को मिली इस अपार सफलता के लिए प्लेसमेंट डे के अवसर पर मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा विभिन्न मल्टीनेशलन कंपनियों में चयनित छात्रों को ऑफर लेटर वितरित किया गया है।