Sunday , January 18 2026
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / फिल्म ‘वनवास’ का टीज़र रिलीज

फिल्म ‘वनवास’ का टीज़र रिलीज

मुंबई,

बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा की आने वाली फिल्म वनवास का टीजर रिलीज कर दिया गया है। गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा अब फिल्म वनवास बना रहे हैं।फिल्म वनवास परिवार, सम्मान और लोगों द्वारा किए जाने वाले त्याग के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी है। फिल्म वनवास का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

टीज़र में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा को अनोखे किरदारों में देखा जा सकता है। फिल्म वनवास का लेखन, निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। ज़ी स्टूडियोज़ इस फ़िल्म को दुनिया भर में रिलीज़ करेगा। यह फिल्म क्रिसमस के अवसर पर 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।