आम सभा, भोपाल। आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस की टीम का आरजीपीवी नोडल लेवेल कबड्डी टूर्नामेंट में विजयी आगाज के साथ क्वार्टर फ़ाइनल में विजयी। आरजीपीवी द्वारा आयोजित नोडल लेवेल कबड्डी टूर्नामेंट में आईईएस कॉलेज की टीम का मुक़ाबला बंसल कॉलेज की टीम के साथ हुआ एवं क्वार्टर फ़ाइनल का मुक़ाबला मेजबान ट्रिनिटी कॉलेज के टीम के साथ खेला गया। जिसमे आईईएस कॉलेज की टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुये ट्रिनिटी को 41-20 से मात देकर सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई। वही आईईएस कॉलेज की ओर से मुन्ना कुमार 8 टेकल पॉइंट्स एवं सर्वाधिक 15 रेड पॉइंट्स सुजीत कुमार ने अर्जित किए। डॉ सुनीता सिंह, ग्रुप डाइरेक्टर, आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस ने छात्रो एवं उनके कोच को बधाई एवं आगे होने वाले मैच के लिए शुभकामनाए दी।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस की टीम का कबड्डी टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल में प्रवेश