– शिकायत पर जांच के बाद केस दर्ज आरोपी गिरफ्तार
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। शासकीय शिक्षक पर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोप है कि शिक्षक अजय बड़कुल पुत्र वृंदावन बड़कुल ने शिक्षा विभाग में ही पदस्थ शिक्षिका से अपनी जान पहचान का फायदा उठाकर तीन चार साल से शिक्षिका को डरा-धमका कर उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहा था उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी देकर उन्हें डरा-धमकाता रहा है।
दिनांक 4/8/20 को शिक्षिका इसकी हरकतों से परेशान होकर चंदेरी थाने अपने परिवार के साथ पहुंची और थाने में इसकी ज्यादती की पूरी दास्तां बताई। चंदेरी पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी अजय बड़कुल को गिरफ्तार कर लिया।फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)एन 354घ, 506, 509घ, भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी अजय बड़कुल पुत्र वृंदावन बड़कुल उम्र 42साल निवासी पसियापुरा चंदेरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण अभी विवेचना में है।