बलिया (उप्र) : बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक को महिला शिक्षकों को कथित तौर पर आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने आज बताया कि जिले के बेरुआरबारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, करिहरा के सहायक अध्यापक बब्बन यादव को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘महिला शिक्षकों के प्रति फब्ती कसने और उनके मोबाइल पर मर्यादाहीन आपत्तिजनक संदेश भेजने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच नवानगर के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।”