अगर आप सस्पेंस से भरी कहानियां देखने के शौकीन हैं तो टाटा स्काय लेकर आए हैं अपनी नई पेशकश टाटा स्काय अदभत कहानियां। भारत के अग्रणी कंटेट वितरण एवं पे टीवी प्लेटफॉर्म ने क्राइम, थ्रिलर और हॉरर कंटेंट से यक्त इस वन-स्टॉप गंतव्य के लिए शेमारो एंटरटेनमेन्ट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। टाटा स्काय की इस नई पेशकश को सर्वश्रेश्ठ हिंदी मनोरंजन कहा जा सकता है। टीवी शोज़, वेब सीरीज़ एवं फिल्मों की विशेश रूप से संकलित लाइब्रेरी की व्यापक रेंज के साथ यह सर्विस सभी मनोरंजन प्रेमियों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। इसके अलावा, यह सर्विस बेहद लोकप्रिय हिंदी मैगज़ीन ‘मनोहर कहानियां’ की ओर से अपनी तरह की पहली अडैप्टेट कहानियां भी लेकर आएगी। खासतौर पर टाटा स्काय के लिए पेश की गई यह ओरिजिनल सीरीज़ सच्ची कहानियों पर आधारित होगी। थ्रिलर एवं क्राइम शोज़ का प्रसारण किलर-थ्रिलर के बैनर तले शाम 7:30–9:30 बजे तथा हॉरर शोज़ का प्रसारण हॉरर ज़ोन सेगमेन्ट में शाम 9:30-11:30 बजे किया जाएगा। यह सर्विस 5 मार्च से लाईव होगी। बॉलीवुड के पसंदीदा खलनायक और बहुमुखी आशुतोश राणा जिन्हें संघर्श और दुश्मन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, वे इसकी मेजबानी करेंगे।
इस सर्विस के लॉन्च पर पल्लवी पूरी, चीफ कॉमर्शियल एवं कंटेंट ऑफिसर, टाटा स्काय ने कहा, “पिछले कुछ सालों में क्राइम, थ्रिलर और हॉरर जैसे शो दर्शकों को खूब लुभाते रहे हैं। हालांकि टेलीविज़न, ओटीटी प्लेटफॉर्स पर इनकी व्यापक रेंज उपलब्ध है, लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई एक गंतव्य नहीं है जो दर्शको के लिए तीनों तरह के कंटेंट पेश करे। अपने सब्सक्राइबरों की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए टाटा स्काय लेकर आए हैं अद्भुत कहानियां- जो क्राइम, थ्रिलर और हॉरर शैली में टीवी शोज़, वेब सीरीज़ एवं फिल्मों के हिंदी कंटेंट का सर्वश्रेश्ठ क्यूरेशन है। इस लॉन्च के साथ हम अपने दर्शकों की मनोरंजन संबंधी विविध ज़रूरतों को पूरा करेंगे।”
“क्राइम-मिस्ट्री ऐसी शैली है जो कई पीढ़ियों के दर्शकों को लुभाती रही है। टाटा स्काय के साथ अद्भुत कहानियां के चेहरे के रूप में जुड़ना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। यह सर्विस अपने आप में सम्पूर्ण पैकेज है, जो दर्शकों को बांधे रखेगी।’ एक्टर आशुतोश राणा ने कहा। दर्शकों को मिस्ट्री और थ्रिल का अहसास कराते हुए अद्भुत कहानियां रोमांचक कहानियां लेकर आएगी हिट शोज़ एवं मुवीज़ तथा ओरिजिनल कंटेंट के इस बेहतरीन संयोजन के साथ दर्शक आहट, करमचंद, पाउडर, गहराईयों, रिवॉल्वर रानी, गैंग्स्टर आदि शोज़ का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इसके अलावा मनोहर कहानियां के एपिसोड जैसे रजवाड़ा का रहस्य, एसिड से रचा चक्रव्यूह, अदृश्य प्यार, साज़िश आदि के थ्रिलिंग मोमेंट्स दर्शकों को रोमांचित कर देंगे।
यह सर्विस वीडियो ऑन डिमांड सेक्शन के तहत टाटा स्काय मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है। इस एसोसिएशन पर बात करते हुए श्री हीरेन गादा, सीईओ-शेमारो एंटरटेनमेन्ट्स लिमिटेड ने कहा, “टाटा स्काय के साथ एक और अनूठी साझेदारी की घोशणा करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जहां हम एक रोचक सर्विस टाटा स्काय अदभुत कहानियां लेकर आए हैं, जो दर्शकों को क्राइम, थ्रिलर एवं हॉरर का रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगी। शेमारो हमेशा से अपने दर्शकों को सर्वश्रेश्ठ कंटेंट के साथ उत्कृश्ट एंटरटेनमेन्ट प्रदान करने के लिए तत्पर रहा है, यह साझेदारी इसी दिशा में एक प्रयास है।” टाटा स्काय दर्शकों को लुभाने के लिए एक रोचक डिजिटल कैंपेन भी लेकर आए हैं। आशुतोश राणा के साथ एक ब्राण्ड फिल्म बनाई गई है जो दर्शकों को इसके सार से रूबरू कराएगी। टाटा स्काय के सब्सक्राइबर 144 पर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। सब्सक्राइबर टाटा स्काय मोबाइल ऐप या जंजोलण्बवउ पर लॉग ऑन कर मात्र रु 2 प्रति दिन की कीमत पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।