आम सभा ब्यूरो, रायसेन ।
मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल की 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीणय सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के मेघावी विद्यार्थियों को कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ आए अभिभावकों तथा शिक्षकों को भी बच्चों की सफलता के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने कहा कि जीवन में सफलता के तीन मूल मंत्र हैं लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन तथा कठिन परिश्रम। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनके मेरिट में आने से शिक्षकों एवं अभिभावकों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का तनाव न लेते हुए भविष्य में अपनी दिशा निर्धारित कर परिश्रम करते रहना है। उन्होंने कहा कि छात्र सबसे पहले अपना लक्ष्य या दिशा निर्धारित कर समय का प्रबंधन इस प्रकार करें कि आपकी दिनचर्या नियमित एवं व्यवस्थित हो तथा पढ़ने के लिए भी पर्याप्त समय मिले। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किया गया परिश्रम तभी सार्थक है जब आपका लक्ष्य या दिशा निर्धारित हो। साथ ही अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन भी आवश्यक है।
कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने कहा कि जीवन में ऐसे कई अवसर आएंगे जहां आपमें निराशा आएगी, लेकिन आपको हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए हमेशा सही दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए भलें ही लोग आपको कितना भी हतोत्साहित करें। विषम परिस्थितियों में भी स्वयं को निराशा से दूर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं पर विश्वास होना चाहिए और यह विश्वास मेहनत से आएगा। आपको निंरतर मेहनत करनी पड़ेगी और दिन प्रतिदिन यह एहसास, यह विचार अपने मन में लाना होगा कि मेरे लिए एक-एक पल महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए और जो भी देखें उसके प्रति जिज्ञासा होनी चाहिए कि यह ऐसा क्यों है और यह जानने का प्रयास भी करना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने अपने जीवन के कई प्रेरणादायी संस्मरण भी सुनाएं तथा विद्यार्थियों के कई सवालों के जबाव भी दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे, डीपीसी श्री विजय नेमा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन के प्राचार्य श्री आनंद शर्मा भी उपस्थित थे।
इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा द्वारा शासकीय उमावि सांची की छात्रा कु. रूचिका त्रिवेदी, शासकीय हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन की छात्रा कु. सलोनी कुशवाह, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमगंज की छात्रा कुमारी सिदरा, महर्षी कांवेंट हायर सेकेण्डरी स्कल बेगमगंज की छात्रा कोपल पटेल, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल गैरतगंज के छात्र श्री यशवंत गौर, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलवानी की छात्रा रितु साहू, एमडीबीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल उदयपुरा के छात्र श्री दीपेश धाकड, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलवानी की छात्रा कु. रितिका जैन को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मण्डीदीप की छात्रा कुमारी वैशाली नामदेव, सीएल आर्य साइंस हायर सेकेण्डरी स्कूल मण्डीदीप की छात्रा कुमारी शालू जैन, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल देवरी के छात्र सुमित कुमार लोधी, बिशप क्लेमेंस स्कूल ऑफ एक्सीलेन्स रायसेन की कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी आस्था जैन, एचपी कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल गैरतगंज की छात्रा कुमारी वैशाली दांगी, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल देवरी के छात्रा राकेश लोधी तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलवानी की छात्रा कुमारी खुशी विश्वकर्मा को भी प्रशस्ती पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पीआरओ।