आम सभा, भोपाल : आध्यात्म वादी, भाव लिंगी संत शिरोमणी गुरूवर श्री तारण स्वामी जी की जन्म जयन्ती का भव्य आयोजन महानगर भोपाल मे पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया गया. समाज बंधुओं ने ध्वजा रोहण , मंदिर विधि के उपरान्त चांदी की पालकी जी मे भव्य शोभा यात्रा निकाली महीला, पुरुष, बालक बालिकाओं ने बड़ी संख्या मे जयकारे लगाते नाचते , गाते पूरी भक्ति एवं साधना के साथ शोभा यात्रा मे शामिल हुए श्री तारण स्वामी जी की जय जयकार की ! शोभा यात्रा समापन पर प्रांगण में पालकी जी विराजमान कर आरती प्रभावना की एवं तारण धर्मशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में बड चढ़ कर हिस्सा लिया! दान प्रभावना की कार्यक्रम में भूतपूर्व एवं वर्तमान समाज अध्यक्षों का एवं सामाजिक प्रतिभाओ का सम्मान पत्र, शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महानगर समिति के अध्यक्ष सवाई सेठ विजय तारण, समिति के महामंत्री धर्म प्रेमी सेठ शैलेन्द्र समैया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म प्रेमी अजय प्रकाश, कोषाध्यक्ष आभाष जैन मीडिया प्रभारी जतिन जैन चैत्यालय समिति अशोका गार्डन के अध्यक्ष संदीप जैन के साथ ही समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को तारण जयन्ती की शुभकामनाएं दी.