आम सभा, भोपाल : वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अपराधों के नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के तहत नाबालिग कर अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को तलैया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
विवरण- दिः-05.01.2022 को फरियादी की लडकी रात्रि को 23/30 बजे अज्ञात व्यक्ति लेकर चला गया था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना तलैया मे अप क्र 10/2022 धाराः 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण नाबालिग बालिका का गंभीर प्रकरण होने से वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन मे एक टीम गठित कर अपहृता बालिका को त्वरीत कार्यवाही करते हुये दिः-06.01.2022 को ही अपहृता बालिका को दस्तयाब कर लिया गया तथा प्रकरण मे विधिवत कार्यवाही कर परिजन को सुपुर्द किया गया । प्रकरण मे विवेचना के दौरान अपहृता का मेडीकल कराकर मामले मे धाराः-376,376 (3) भादवि एवं ¾ पाक्सो एक्ट की धारा का ईजाफा किया गया ।
प्रकरण मे आरोपी नरेन्द्र चावरिया की धरपकड हेतु पार्टी रवाना की गई जरिये मुखबिर सूचना मिली की लडका लडकी को लेकर बैरसिया भागने की फिराक मे है। सूचना की तस्दीक पर टीम को शिव नगर छोला मंदिर रवाना किया गया, जिसको शिव नगर छोला मंदिर से घेराबंदी कर आरोपी को महज छः-घण्टे के अंदर पकडकर अपराध सदर मे आवश्यकता होने से थाने लाया जाकर प्रकरण मे आरोपीः- नरेन्द्र चावरिया पिता रामगोपाल उम्रः-20 साल निवासी ग्राम बवाछिया थाना बैरसिया भोपाल हाल सुल्तान का मकान शिव नगर थाना छोला मंदिर भोपाल को अपराध सदर मे विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिः-06.01.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
सरहानीय भूमिकाः- थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह ,उनि रेखा गुप्ता, सउनि गोपाल, शैलेन्द्र, प्रआर-उमेश, राजकुमारी, आर-मोनु एवं मनोज, दीपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।