हनुमान जन्मोत्सव पर वाहन रैली निकालकर सोजनी धाम में किया हनुमान चालीसा का पाठ
(उमेश चौबे)
*आम सभा*,सिलवानी। भगवान श्री राम जी के भक्त भगवान शिव के रूद्र अवतार भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूम धाम से रघुवंशी युवा संगठन द्वारा मनाया गया युवा संगठन रघुवंशी समाज द्वारा सिलवानी के भोपाल रोड से भगवा यात्रा वाहन रैली निकाली गई जहा रघुवंशी समाज के युवक भगवा कलर के झंडे मोटर साइकिल कार में लगाकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जा रहे थे।वही रघुवंशी युवा संगठन द्वारा सिद्ध स्थान सोजानी धाम पर भव्य विशाल महाआरती का आयोजन किया गया। एव सभी ने स्व श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी की पुण्य स्मृति में विशाल श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
जहां प्रसाद वितरण कर सभी ने जयकारों लगाए।