– गिरोह से चोरी की 4 मोटरसाइकिल एवं 1 जीप समेत करीब 3,25,000 रुपये का माल किया बरामद
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संपत्ति संबंधी आरोपीयों के धरपकड के लिये विशेष अभियान में संपत्ति संबंधीत आरोपी जो जेल से रिहा हुये है एवं जिनका पूर्व से रिकार्ड है, पर नजर रखने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशो के पालन में ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। तथा पुराने अपराधीयो को क्रिमिनल ट्रेकिगं की जा रही थी । दिनांक 09/02/2022 को फरियादी मो.एहसान,दलपत वर्मा,अनिल भालसे निवासी भोपाल की रिपोर्ट पर थाना हबीबगंज मे अप क्र 78/22 धारा 379भादवि , अप क्र 79/22 धारा 379 भादवि , अप क्र 80/22 धारा 379 भादवि, कायम कर विवेचना मे लिया गया।
संदिग्ध एवं चोरी गये वाहनो की चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल जो साथ साथ तेज गति से आ रही थी जिन पर कुल तीन लोग सवार थे, हमराह स्टाप की मदद से रोका एवं वाहन के संधंब मे पूछताछ किया जो स्पष्ट जवाब नही दे पाये एवं वाहन के संबंध मे दस्तावेज होना नही बताया, हिकमत -अमली से पूछताछ किया जिन्होने बताया की हम लोगो ने हनी, नीलेश, आनंद ने मिलकर हबीबगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो से दो मोटरसाइकिल एवं एक ओपन जीप एवं शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र से दो मोटर साइकिल को मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर एक ही रात मे उक्त पांचो वाहनो को चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी 1-नीलेश नीलकण्ठ पिता छितर उम्र 33 साल निवासी शाहजहानाबाद, 2-आनंद ओचट पिता ओचट उम्र 20 साल निवासी शाहजहानाबाद, 3 हनी नीलकंठ पिता मुकेश उम्र 18 निवासी शाहजहानाबाद के कब्जे से कुल पांच वाहन चार मोटरसाइकिल एवं एक ओपन जीप कुल किमती 3,25,000 रूपये का मशरूका बरामद कर उक्त चोरो को वैधानिक कार्यवाही कर मान.न्यायलय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1-नीलेश नीलकण्ठ पिता छितर उम्र 33 साल निवासी शाहजहानाबाद,
2-आनंद ओचट पिता ओचट उम्र 20 साल निवासी शाहजहानाबाद,
3-हनी नीलकंठ पिता मुकेश उम्र 18 निवासी शाहजहानाबाद
आरोपी के वारदात का तरीका – मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन चोरी करना
कार्यवाही करने वाली टीम
1- भानसिंह प्रजापति थाना प्रभारी हबीबगंज
2- उनि विवेक शर्मा
3- उनि अभिमन्यू
4- सउनि एसएन साहू
5- सउनि मुंशीराम धाकड
6- प्रआर मोहन
7- प्रआर चेतन चौहान
8- आर कमलेश सूर्यवंशी
9- आर नरेन्द्र लाक्षाकार
10- आर दुर्गेश बघेले