विशाल सोनी, चंदेरी ।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर वाचनालय भवन चंदेरी में स्वामी विवेकानंद जी की 156 वी जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानंद स्वरूप सज्जा एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रामदास जी शर्मा (सेवानिवृत्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी) तथा अध्यक्षता अमोलकचंद जी जैन (समाजसेवी) ने की अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश जी श्रीवास्तव ने कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमोलकचंद जी जैन ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला, मुख्य अतिथि डॉ रामदास जी शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों तथा उनके द्वारा किए गए महान कार्यों पर विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर भैया बहनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुसूया जी दीक्षित ने किया तथा आभार नरेश कुमार जी श्रीवास्तव ने माना।
अंत में पुरस्कार वितरण व सामूहिक सूर्य नमस्कार के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ इस अवसर पर आचार्य परिवार अभिभावक एवं भैया बहन उपस्थित रहे।