हरिद्वार
गंगा बंदी के दौरान भारी मात्रा में गंदगी गंगा के आसपास के तटों पर फैली हुई है। युवा भगीरथों की टीम के साथ म-म-स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने डाम कोठी से लेकर ऋषिकुल तक गंगा में फैली व्याप्त गंदगी को साफ़ कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान स्वामी अवधेशानंद महाराज ने टीम के राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल की स्वामी अवधेशानंद ने गंगा सफाई अभियान को निरंतर चलाये जाने पर प्रशंसा की और कहा कि २.५ वर्ष से लगातार शिखर पालीवाल अपनी टीम के साथ गंगा सफाई अभियान निरंतर चला रहे हैं।ऐसे प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है।
प्रत्येक नागरिक का गंगा के प्रति दायित्व बनना चाहिये कि वह कुछ न कुछ समय गंगा सफाई अभियान में अवश्य दे। गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जाना नितांत जरूरी है। लाखों करोड़ों आस्थावान श्रद्धालुओं की आस्था गंगा से जुड़ी हुई है। उन्होंने शासन प्रशासन की भी तारीफ़ की कि गंगा बंदी के दौरान वृहद स्तर भी सफाई अभियान चलाये जा रहे हैं,।
स्पर्श गंगा को जनंदोलन बनाने वाले गंगा ऐक्टिविस्ट शिखर पालीवाल ने कहा कि गंगा में भारी मात्रा में पुराने कपड़े, कूड़ा करकट फैला हुआ है। रविवार के इस अभियान में टीम के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। डाम कोठी से लेकर ऋषिकुल तक सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि संतों का सानिध्य अगर युवा भगीरथों को समय समय पर मिल जाये तो युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है और युवा ऊर्जा के साथ सफाई अभियान में जुट जाता है।
उन्होंने कहा कि गंगा बंदी का उद्देश्य तटों व गंगा किनारों को साफ व स्वच्छ बनाना है। निरंतर यह स्वच्छता अभियान जारी रहेगा स्थानीय लोगो व सामाजिक संस्थाओं को भी गंगा बंदी पर सफाई अभियान में जुट जाना चाहिये. नगर आयुक्त ने स्थानीय व्यापारियों व आमजनमानस से अपील की कि वृहद स्तर पर गंगा सफाई अभियान में जुट जायें । भारी मात्रा में कूड़ा करकट, मैले कुचेले पदार्थ गंगा बंदी पर दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में सभी को मिलजुल कर सफाई अभियान चलाना चाहिये । युवा भागीरथों ने गंगा सफाई अभियान में कड़ी मेहनत की।इस अवसर पर सफाई अभियान में जितेंद्र चैहान, हन्नी सैनी, तन्मय शर्मा, मानिक बाली, विपिन सैनी, देव शर्मा, सक्षम आदि शामिल रहे।