
भोपाल : मध्य प्रदेश के सागर कस्बे में तीन सुरक्षा गार्ड की हत्या में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। सागर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अनुराग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने भोपाल से तड़के आरोपी को पकड़ा। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह इन घटनाओं का मुख्य साजिशकर्ता है। हमारी जांच जारी है।” इस सप्ताह की शुरुआत में 72 घंटे में सागर में अलग-अलग घटनाओं में तीन सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी, जिससे दहशत फैल गई थी। पुलिस का कहना था कि उनमें से कम से कम दो की हत्या एक ही व्यक्ति ने की थी।
यह खबर भी देखे :
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					