Monday , October 7 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / सुषमा ने ट्वीट कर बताया, आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की खबर गलत

सुषमा ने ट्वीट कर बताया, आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की खबर गलत

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पिछले कुछ दिनों से आंध्र प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त होने की खबरें आ रही थीं. लेकिन, सुषमा स्वराज ने ऐसी खबरों को खारिज किया है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी सफाई दी है.

सुषमा स्वराज ने लिखा है- मुझे विदेश मंत्रालय का कार्यभार छोडऩे के लिए भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी की ओर से बुलाया गया था. यह ट्विटर के लिए मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए काफी था.

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में सुषमा ने लिखा कि- मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने की खबर झूठी है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के एक ट्वीट से सस्पेंस पैदा हो गया था. जिसमें उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की बधाई दी थी. हालांकि, कुछ देर बाद ही डॉ. हर्षवर्धन ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

ज्ञात हो कि कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही खाली हो रहे 10 राज्यपाल के पदों के लिए बीजेपी अब नए चेहरे लेकर आ सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन 10 में से एक-दो पुराने चेहरे बरकरार रखे जाएं. वहीं, एक से दो पुराने चेहरों को उनके वर्तमान राज्यों से हटाकर किसी अन्य राज्य की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)