भोपाल।
मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बुधवार को वार्ड 42 की विभिन्न कॉलोनियों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। इस दौरान वे आम वाली मस्जिद, बांस बहेड़ा गली, लद्दाकपुरा, वडवाली मस्जिद, सिंजी रोड, न्यू चर्च कॉलोनी, मोमिन पुरा, थर्मकांटा, सेंटर पाइंट, नीम रोड, जिंसी चौराहा सहित अन्य कॉलोनियों में गए। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या दूर करने के लिए मैं हमेशा सक्रिय रहता हूं।