गुजरात के सूरत स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को जब आग लगी तो कोचिंग सेंटर में क्लासेस चल रही थीं. उस समय बिल्डिंग में 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे. इसी बिल्डिंग में उस वक्त सूरत का ही रहने वाला 14 साल का छात्र राम भी मौजूद था. राम ने जब अपनी टीचर को बाहर भागते हुए देख वो भी वहां से भागा. जान बचाने के लिए वह तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया. सबसे अहम बात ये रही कि इतनी ऊपर से कूदने का बाद भी राम को खरोंच तक नहीं आई.
दरअसल राम जिस वक्त नीचे कूदा उस वक्त उसे वहीं नीचे खड़े लोगों ने पकड़ लिया. ऐसे में उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई. राम जब वहां से कूद रहा था तो उसे दोनों तरफ़ मौत दिख रही थी. एक तरफ़ भयानक आग थी जिसने 20 छात्रों को अपना शिकार बना लिया तो वहीं दूसरी तरफ तीसरी मंजिल से नीचे कूदने पर जान जाने का ख़तरा था. लेकिन राम ने कूदने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ. उसने लोगों पर भरोसा रखकर ख़तरा उठाया और लोगों ने भी उसकी जान बचा ली.