Tuesday , December 16 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / सुनील शेट्टी हाल ही में बने नाना, बोले- वो सबसे बड़ी खुशी है

सुनील शेट्टी हाल ही में बने नाना, बोले- वो सबसे बड़ी खुशी है

मुंबई

एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बने हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के फिट एक्टर्स में से एक हैं। 63 साल के अभिनेता अपनी नातिन के साथ खेलने का इंतजार कर रहे हैं। मगर उसके पहले वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे वह उसके साथ अच्छे से समय बिता सकें। एक्टर ने 'वर्ल्ड हेल्थ डे' पर बताया कि वह कैसे फिट और हेल्दी रहते हैं। साथ ही नातिन के बारे में भी बात की।

सुनील शेट्टी ने 'ईटाइम्स' से बातचीत में युवाओं को स्टेरॉयड्स लेने से मना किया और उन्हें इसके बजाय एक्सरसाइज करने और फिट रहने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने कहा, 'मरी उम्र 60 से ज्यादा है और अपने एब्स को ट्रेन करने का सिर्फ यही एक कारण है कि मैं सीधा चल सकूं। झुकू नहीं और पैरों को घसीटूं नहीं।'

अथिया-राहुल की बेटी के बारे में सुनील शेट्टी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी और अपनी नातिन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उस नन्हीं परी से ही उनको वर्काउट की प्रेरणा मिलती है। और वह बिना थके उसके साथ खेलना चाहते हैं। 'कल मैं अपनी पोती के साथ बिना दो सेकेंड का ब्रेक लिए खेल पाऊंगा। क्योंकि बच्ची की एनर्जी अलग होने वाली है।'

सुनील शेट्टी ने पत्नी और नातिन के बारे में कहा

एक्टर ने आगे बताया कि इस समय उनकी लाइफ में सबसा बड़ा एक्साइटमेंट घर आकर अपनी पत्नी माना शेट्टी और नातिन के साथ समय बिताना है। उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनके लिए आपको एक्साइटेड होना चाहिए और आगे भी उनका इंतजार करना चाहिए। मैं घर वापस आकर माना के साथ समय बिताने के लिए एक्साइटेड हूं। इस समय मेरी लाइफ में सबसे बड़ा एक्साइटमेंट वह बच्ची है।'