Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / सड़क दुर्घटना में सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की हुई मौत, आरक्षक गंभीर

सड़क दुर्घटना में सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की हुई मौत, आरक्षक गंभीर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे गौरेला थाना क्षेत्र के मेदुका के पास सडक दुर्घटना में पुलिस सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की जान चली गई और आरक्षक शैलेंद्र तंवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के समय पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अपराध विवेचना कर लौट रही थी।

बताया जा रहा है कि गाड़ी खाली सडक पर तेज गति से चल रही थी, तभी अचानक सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे गाड़ी कई मीटर तक घसीटती हुई पलट गई। हादसे में सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य पुलिसकर्मी भी गाड़ी में सवार थे, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आई हैं। गौरेला थाना की पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।