भोपाल। भेल क्षेत्र के विधुत भाग सेवा वस्तियों के बच्चों हेतु निःशुल्क शिक्षा देने एवं अच्छे संस्कार विकसित करने के लिए बाल गोकुलम चलाये जा रहे है। आज वुधवार 06 जनवरी 2021 को भगत सिंह बाल गोकुलम, एकता नगर सेवा बस्ती, साकेत नगर एवं महाराणा प्रताप बाल गोकुलम , सतनामी नगर सेवा बस्ती, सिधार्थ नगर में निःशुल्क अध्ययन- अध्यापन सामग्री जैसे बोर्ड, कॉपी, पेंसिल, दरी, रजिस्टर इत्यादि वितरित किए गए।
प्रत्येक केंद्र में 40 -40 बच्चें उपस्थित थे जो लाभान्वित हुए। इस पुनीत पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विधुत भाग के सेवा प्रमुख रणधीर कुमार पटेल, विधुत बाल गोकुलम प्रभारी नरेंद्र खुवानी एवं सतेन्द्र कुमार, संचालक थ्रिफ्ट सोसाइटी, महासचिव बिहार सांस्कृतिक परिषद, उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, भेल, भोपाल उपस्थित हुए।
इस अवसर पर रणधीर जी ने कहा कि सेवा वस्तियों के वच्चों के शिक्षा के साथ – साथ संस्कार विकसित करने से होनहार बच्चे निकलेंगे। इस पावन कार्य के लिए सेवा वस्तियों के शिक्षित लोग शिक्षा दान का बीड़ा उठाया है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। आगे भी समाज के सक्षम एवं प्रबुद्ध लोगो के सहयोग से यह अभियान तेज किया जाएगा।