आम सभा, भोपाल : आज दिनांक 18 सितम्बर-2019 को वॉर्ड 56 स्थित महात्मा गांधी उ.मा.वि. बरखड़ा में नवनिर्वाचित छात्रसंघ के अध्यक्ष आनन्दी क्रिकटिया उपाध्यक्ष अभिनाष नागर, सचिव रन्तुपाल एवं हर्षिता मनोनीत कर विधायक श्रीमती कृष्णा गौर द्वारा बैच लगाकर सम्मान किया गया एवं उनको पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई तथा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं संघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
माननीया विधायक श्रीमती कृष्णा गौर जी द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करते हुये जानकारी दी गई कि हमारा भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण में विगत 02 वर्षों से द्वितीय स्थान पर रहा हैं। अतः हमें स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में भोपाल को नंबर वन लाने के लिये अपने घर. गली. मोहल्ले एवं शहर को साफ-स्वच्छ रखने का पूर्ण प्रयास करना चाहिये, ताकि हमारा भोपाल नंबर-1 आये। इसके उपरांत विधायक एवं केवल मिश्रा ने समस्त शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं समस्त छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने सभी शिक्षकों का ह्दय से सम्मान करें एवं अपने घर, गली, मोहल्ला के साथ-साथ भोपाल को साफ-स्वच्छ और निरोगी रखें। समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा माननीया विधायक श्रीमती कृष्णा गौर केवल मिश्रा स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पूनम प्रकाश अग्रवाल का सम्मान किया एवं अपने उत्तर भविष्य के लिये आर्शीवाद लिया गया। दस अवसर पर केवल मिश्रा एवं प्राचार्य के अतिरिक्त शिक्षकगण दीपक उपाध्याय श्रीमती आराधना खरे, श्रीमती किरण रधुदा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैतान सिंह पाल पार्षद गणेशराम नागर, भाजपा कार्यकर्ता अजय सोनी एवं रमेश भारती उपस्थित रहे।