Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सामुदायिक सेवा कर नरेला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया रा.से.यो. स्वर्ण जयंती दिवस

सामुदायिक सेवा कर नरेला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया रा.से.यो. स्वर्ण जयंती दिवस

आम सभा, भोपाल। शासकीय महाविद्यालय नरेला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रा.से.यो. के 50 वें स्थापना दिवस को समुदाय के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक मनाया पीपल्स अस्पताल भानपुर के सहयोग से प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक महाविद्यालय परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा बिसेन ने युवा महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं उससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पीपुल्स अस्पताल के डॉ हरनाथ सिंह पटेल ने शिक्षा के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने को वर्तमान आवश्यकता बताया।

डॉ रोहित झारी, डॉ सोनाली, डॉ आयुष एवं उनके सहयोगी चिकित्सकों ने नेत्र, नाक, कान, गला, चर्म तथा अन्य व्याधियों का परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्थानीय रहवासियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनावया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा मिश्रा द्वारा तथा शिविर निर्देशन रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया। स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा एवं आशुतोष गौर द्वारा संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया गया। अब्दुल हादी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पीपुल्स अस्पताल के उत्तम प्रबंधन एवं रा.से.यो. स्वयंसेवको सेवकों की ऊर्जा एवं समर्पण से शिविर सफल बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)