आम सभा, भोपाल। आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के एमबीए, बीबीए एवं बीकॉम के फ़ाइनल इयर के 60 छात्रो ने मंडीदीप स्थित एल एम बकेर्स का भ्रमण एवं अध्यन किया। आईईएस कॉलेज द्वारा आयोजित इस विजिट के दौरान साइट पर इंडस्ट्रियल विसिट कोऑर्डिनेटर श्री अखिलेश जी छात्रो से रूबरू हुये एवं उन्हे पारले जी मैनुफेक्चुरिंग यूनिट की विस्तार में जानकारी दी।
विजिट के दौरान आईईएस कॉलेज के छात्रो ने सर्वप्रथम मैनुफेक्चुरिंग यूनिट का भ्रमण किया तदुपरान्त यूनिट के विसिट कोऑर्डिनेटर ने उन्हे पारले जी मैनुफेक्चुरिंग के बारे में समझाया साथ ही छात्रो को प्रेजेंटेशन के मध्यम से पारले जी के इतिहास एवं सम्पूर्ण यूनिट की जानकारी दी।
आईईएस कॉलेज द्वारा आयोजित विसिट की श्रंखला मे एल एम बकेर्स भ्रमण छात्रों के लिए काफी जानकारीपूर्ण और शिक्षाप्रद रहा जिसमे छात्रो ने पारले जी एवं उसकी मैनुफेक्चुरिंग के बारे में सीखा। आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की डायरेक्टर डॉ सुनीता सिंह ने छात्रो की एल एम बकेर्स की प्रतिक्रिया को समझने में उत्सुकता की सराहना की और उन्हें आश्वासन दिया की आईईएस कॉलेज द्वारा छात्रो के लिए नियमित आधार पर इस तरह के शैक्षिक दौरों मिलते रहेगे।