आम सभा, भोपाल : कॅरियर के प्रति जागृति एवं उपलब्धियों में वृद्वि के दृष्टिकोण से स्वामी विवेकानंद कॅरियर प्रकोष्ठ के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय नरेला, भोपाल से 50 विधार्थीयों को विक्रम इंजीनियर वक्र्स गोविंदपुरा औद्योगिक भ्रमण हेतु ले जाया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ वीणा मिश्रा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएॅ देकर बस रवाना की । भ्रमण स्थल पर छात्र/छात्राओं ने उत्साह और जिज्ञासा कें साथ प्रो रोहित सिंह ठाकुर, श्री अब्दुल रज्जाक जी के साथ भ्रमण स्थल का अवलोकन किया । श्री रज्जाक जी ने फैक्टरी में लगी हुई मशीनो एवं मशीनों से होने वाली प्रकिया को बताया । विद्यार्थियो ने भी कई अहम सवाल किये जिनका समाधान फैक्टिरी में कार्यरत सुपर वाईजर श्री कृष्ण कुमार एवं विकास बाथम ने किया । इस भ्रमण में सक्रिय रूप से प्रो रोहित सिंह ठाकुर, डाॅ रईस खान, डाॅ सपना शर्मा ने अपना विशिष्ट योगदान दिया । समस्त भ्रमण कार्य प्रभारी डाॅ उषा किरण गुप्ता एवं डाॅ अर्चना गौर के मार्ग दर्शन और नेतृत्व में संपन्न हुआ।