Monday , November 3 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / दिल्‍ली-NCR में इन 20 जगहों पर आने वाला है तेज तूफान

दिल्‍ली-NCR में इन 20 जगहों पर आने वाला है तेज तूफान

नई दिल्‍ली।
दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। दिल्‍ली में काले बादलों ने दोपहर होते-होते ही डेरा जमा लिया है। वहीं, एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। गुरुग्राम में काले बादल छा गए हैं और बूंदाबांदी शुरू हो गई है। रेवाड़ी में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली समेत 20 जगहों पर तेज तूफान आने वाला है।

इधर, मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा है कि अगले दो घंटों में दिल्‍ली एनसीआर में तेज आंधी-तूफान आने वाला है। हालांकि मौसम विभाग के अपडेट जारी होते ही पूरी दिल्‍ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज बदल गया है। आंधी-तूफान के बाद पूरी दिल्‍ली और एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार तेज आंधी के साथ बारिश औसत दर्जे की होगी।

इन 20 इलाकों के लिए जारी हुआ अपडेट

दिल्‍ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, बुलंदशहर, खरखोदा, सोनीपत, झज्‍जर, कोसी, फारुखनगर, भिवानी, सोहना, नूंह, पलवल, होदल, मानेसर, गुरुग्राम में तेज तूफान के साथ बारिश होने वाली है।मौसम विभाग ने यह अपडेट करीब चार बजे जारी की है इसके अनुसार यह शाम छह बजे तक तूफान आने की संभावना है।

क्‍यों बदल रहा मौसम

मौसम के बदलने के पीछे पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इसके कारण से कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है। दरअसल, मंगलवार शाम दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बन रही है, जिससे एक बार फिर से मौसम करवट बदलने की बात कही गई थी जिसमें दिल्ली में बुधवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)