Wednesday , December 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये

डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये

* महापौर राय ने जोन क्रमांक 05, 09 एवं 11 के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिए निर्देश

आम सभा,भोपाल।

महापौर श्रीमती मालती राय ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु निर्धारित मापदण्डों अनुसार स्वच्छता की गतिविधियां संचालित करने के दृष्टिगत जोन क्रमांक 05 के वार्ड क्रमांक 08, 09, 14, 19, 22 एवं 23 जोन क्रमांक 09 के वार्ड क्रमांक 36 तथा जोन क्रमांक 11 के वार्ड क्रमांक 39 के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रत्येक घर / दुकान / संस्थान से कचरा एकत्र करने कचरे का बेहतर ढंग से पृथक्कीकरण करने और पृथक्कीकृत कचरा भी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने विभिन्न कचरा वाहनों में कचरा परिवहन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस दौरान महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों से भी संवाद किया और निगम की कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया तथा घरो / संस्थानों से निकलने वाले गीले-सूखे व अन्य प्रकार के कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखने व कचरा एकत्र करने आने वाले सफाई मित्र को अलग-अलग ही कचरा देने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने निगम द्वारा संचालित स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देकर भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 शहर बनाने का आव्हान भी नागरिकों से किया।
महापौर श्रीमती मालती राय ने शुक्रवार को प्रातः रॉयल मार्केट, कोहेफिजा थाना, शहीद नगर, इमामीगेट, अशोका कालोनी, बारह दरी, पीरगेट, अलीगंज, नेहरू रोड, मोती मस्जिद, इब्राहिमपुरा चटोरी गली, हाथीखाना आदि क्षेत्रों तथा दोपहर बाद खटीक कालोनी, पुष्पा नगर, रोशन बाग, हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग, रानी अमानबाई कालोनी, जागृति कालोनी, नवीन नगर महामाई का बाग आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर श्रीमती राय ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों से साफ-सफाई व्यवस्था व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि प्रातः एवं दोपहर बाद दोनों पालियों में बेहतर ढंग से साफ-सफाई कार्य करायें, साफ-सफाई व्यवस्था को इस प्रकार संचालित करे कि कोई भी क्षेत्र सफाई कार्य से छूटा न रहे महापौर श्रीमती राय ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन भी शत प्रतिशत क्षेत्रों एवं घरों से करने कचरे को पृथक-पृथक रखने डस्टबिन में रखने हेतु नागरिकों को समझाइश देने तथा नागरिकों से सदैव अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने कचरा वाहनों का अवलोकन करते हुए गीले-सूखे व अन्य प्रकार के कचरे को अलग-अलग कंपार्टमेंट / बाक्स में ही रखने और पृथक्कीकृत कचरा ही गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचाने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती राय ने विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों से भी चर्चा की और निगम की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों का आव्हान किया कि वे घरों / दुकानों / संस्थानों से निकलने वाले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखें और पृथक-पृथक ही कचरा कलेक्शन करने वाले को दें। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों से अपील भी की वे निगम की स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहयोग करें और भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 शहर बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)