आम सभा, भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल शहर में अल्प प्रवास पर पधारी राष्ट्रीय कथा वाचक एवं राष्ट्रीय धर्माचार्य सनातन धर्म परिषद न्यास व्यासपीठ प्रकोष्ठ भारत पूज्य भारती यामिनी देवी जी रायपुर छत्तीसगढ़ का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सचिव योगेश साहू, बरखेड़ा पठानी इकाई के कार्याध्यक्ष गणेश साहू एवं साहू समाज भोपाल के सम्मानीय बंधुगण उनके स्वागत हेतु उपस्थित रहे।