Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / स्टेट जीएसटी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, बिना ई-वे बिल के दो ट्रक सामान जब्त

स्टेट जीएसटी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, बिना ई-वे बिल के दो ट्रक सामान जब्त

रायपुर

स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आज जीएसटी विभाग ने राजधानी रायपुर में बिना ई-वे बिल के पहुंचे समान पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सामान जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार, नागपुर से बिना ई-वे बिल के दो ट्रकों में रायपुर लाए गए सामान में मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़े की खेप पकड़ी गई है. करीब दो दर्जन कारोबारियों ने यह सामान मंगवाया था, लेकिन जीएसटी नियमों के उल्लंघन के कारण स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.