Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भारतीय संस्कृति व सुंदरकाण्ड के महत्व का विशेष संगीतमय प्रस्तुति

भारतीय संस्कृति व सुंदरकाण्ड के महत्व का विशेष संगीतमय प्रस्तुति

आम सभा भोपाल। बिहार संस्कृतिक परिषद द्वारा रविवार 22 सितंबर 2019 को शाम 06 बजे से भेल सांस्कृतिक सभागार पिपलानी में  भारतीय संस्कृति व सुन्दरकाण्ड के महत्व का विशेष संगीतमय प्रस्तुति के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं सुंदरकांड के महत्व से युवाओं को लाभांवित करने के लिए साईंनाथ म्यूज़िकल ग्रुप के कलाकार  विभिन्न रागों के आधार पर चौपाईयोँ और उनका अर्थ एवं भजनों की प्रस्तुति दे रहे है।

इसमें भोपाल के वो कलाकार जो देश – विदेश से ख्याति प्राप्त है संगत किया। इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में सीबीआई के डीएसपी, आशुतोष कुमार, एम के शर्मा अपर महाप्रबंधक, गुणता भेल, भोपाल, के एल शर्मा, समाजसेवी एवं चेयरमैन रीगल ग्रुप, विक्रम सिंह, विभाग प्रमुख आरएसएस, विजय सिंह कठैत अध्यक्ष, बीएमएस, अविनाश चंद्रा अध्यक्ष बिहार सांस्कृतिक परिषद एवं अपर महाप्रबंधक टीआरएम, बसंत कुमार, अध्यक्ष, थ्रिफ्ट सोसाइटी, संरक्षक रामरतन प्रसाद सिंह शामिल हुए।

आयोजन में परिषद  के पदाधिकारी पृथ्वीराज सिन्हा, जितेंद्र कुमार, सीताराम साह, अनिल कुमार, शेक्सपियर, दीपक यादव, सुनील सिन्हा, महेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, रामनंदन सिंह, संजय साह एवं भारी संख्या में श्रोता श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रमुख कलाकारों में गायक -मनोज अहिरवार, की बोर्ड -मुकेश कटारे, तबला -मूलचन्द तिरईया, वॉयलिन -रईश शाह, फ्लूट -वीरेंद्र कोरे, ड्रम्स- सनी शर्मा,ऑक्टोपड- राज खातरकर सह गायक शिव प्यासी, अमित रंजन, शिवम त्रिपाठी, अनुपम गर्ग मंच संचालन -अनुज पाठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)