
आम सभा, (मनीष सिंह) लखनऊ। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सैथवार–मल्ल समाज के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई कृष्णभान सिंह (किसान सिंह) ने की। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर अपनी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने सैथवार–मल्ल समाज के प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और समाजवादी पार्टी में उनकी पूर्ण राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर सैथवार समाज के आरक्षण आंदोलन के जनक एवं पिपराइच से दो बार विधायक रहे श्रद्धेय स्वर्गीय श्री केदारनाथ सिंह सैथवार ‘बाबूजी’ के योगदान को भी स्मरण किया गया। अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया कि PDA सरकार बनने के उपरांत बाबूजी की प्रतिमा गोरखपुर तथा लखनऊ के प्रतिष्ठित गोमती रिवर फ्रंट पर स्थापित की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके संघर्ष और सेवा भावना से प्रेरणा ले सकें।
Dainik Aam Sabha