आम सभा, (दीपक निगम) भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा है कि सामाजिक सेर से जुड़ी संस्थाओ को अपने कार्य का दायरा बढ़ाकर समाज सेवा में भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए। श्री शर्मा न्यू भोपाल मलयाली वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे ।
मंत्री श्री शर्मा ने आव्हान किया कि ऐसोसियसन की गतिविधियों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर जरूरत मंदो की सेवा कार्य करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष जी.एम.पिल्लई दवारा स्वागत उदबोधन दिया गया। संस्था के सचिव उदयन नायर ने संस्था के कार्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री श्री शर्मा को आश्वस्त किया कि आने वाले समय संस्था अपने कार्य का विस्तार कर सामाजिक क्षेत्र में अपनी नई भूमिका तलाशकर कार्य करेगी। सुनील वर्गीश ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर फिल्म एवं टी.वी. कलाकारों द्वारा भेगा म्यूजिकल कॉमेडी की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।