लाक डाउन का उल्लंघन करते नजर आए लोग
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : आज चंदेरी शहर सड़कों पर भारी भीड़ नजर आई लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आए, जिस पर सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया। सबको बस अपनी पढ़ी थीं कि हमारा काम हो जाये बस फिर हमें कोई मतलब नहीं सोशल डिस्टेंस से ,लाक डाउन से, मगर इन भारत वासियों को कब समझ आयेगी की यह लोग अपने आप को अपने परिवार को ही धोखा दे रहे हैं, भीड़ भाड़ में इकट्ठे होकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान न रखकर यह लोग पुलिस का इंतजार कर रहे हैं और पुलिस की नजरों से बचकर अपने आप को धोखा दे रहे इनको जागरूक या कौन समझाए कि प्रशासन भी आपकी जीवन की रक्षा के लिए ना कि आप उनसे बचकर, बस इन्हे तो काम करने की धुन सवार है,और इस वैश्विक माह मारी का इन लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
आज़ सप्ताह का पहला दिन
आज भीड़ इकट्ठा होने का एक कारण यह भी था कि आज सप्ताह का पहला दिन होने के कारण आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ बाजार में अपना उपयोगी सामान और एटीएम से पैसे आदि निकालने के कारण पहले दिन ही भीड़ उमड़ पड़े जिससे लाक डाउन भी उल्लंघन हुआ और सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हो सका।
जिलाधीश डॉ मंजू शर्मा ने दुकान के समय में कटौती की
दूसरा एक और कारण भीड़ जमा होने का जो दुकान सब्जी किराना आदि की खुलने का समय पहले 7:00 से 12:00 था उसे जिलाधीश डॉ मंजू शर्मा ने अभी 7:00 से 10:00 बजे तक ही कर दिया है जिससे आदमी कम समय में अपने ज्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश में अपना नैतिक कर्तव्य भूल कर अपनी जिम्मेदारी गृहस्थी की पूर्ति करने की कोशिश में उल्लंघन कर रहा है।
जब इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह से संवाददाता द्वारा संज्ञान में लाया गया तो आपका कहना था.
हम लोग अपनी टीम के साथ पूरा प्रयास कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए और उल्लंघन न हों सके। आज सप्ताह का पहला दिन होने के कारण आसपास के ग्रामीण जन का अपनी जरूरत के सामान आदि लेने के लिए आने पर, ए टी एम पर भीड़ ज्यादा देखी गई मगर पुलिस व्यवस्था से उसे नियंत्रित किया गया। मगर आम जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह भी जागरुक बनें और लाकडाउन का पालन करना उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह पालन करें। हम लोग बराबर जागरूक करने के लिए इन्हें प्रेरित कर रहे हैं।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभाग चंदेरी