* कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में कैम्प लगाकर तथा डोर टू डोर जाकर भरे जा रहे हैं ऑनलाईन आवेदन
(उमेश चौबे)
आम सभा,रायसेन।
जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत गॉवों तथा शहरों के वार्डो में कैम्प लगाकर महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे जा रहे हैं। कैम्प में आने वाली महिलाओं के आधार की समग्र ई-केवायसी नहीं होने पर कैम्प में ही ई-केवायसी भी की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिले में डोर टू डोर जाकर भी महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भी भरे जा रहे हैं। महिला बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों सहित अन्य मैदानी अमले द्वारा लाड़ली बहना योजना के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही आवेदन भरने में भी सहयोग किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 17 अप्रैल तक कुल एक लाख 90 हजार से अधिक महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। इनमें जिले की सातों जनपद पंचायतों में कुल एक लाख 39 हजार 300 से अधिक आवेदन तथा 12 निकायों में कुल 50 हजार 300 से अधिक आवेदन भरे गए हैं। बाड़ी जनपद में 25144 आवेदन, बेगमगंज जनपद में 17606 आवेदन, गैरतगंज जनपद में 15491 आवेदन, औबेदुल्लागंज जनपद में 21918 आवेदन, सांची जनपद में 23749 आवेदन, सिलवानी जनपद में 17515 आवेदन तथा उदयपुरा जनपद में 17872 महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। अभी तक नगर पालिका बेगमगंज में 5197 आवेदन, नगर पालिका मण्डीदीप में 12523 आवेदन तथा नगर पालिका रायसेन में 7000 से अधिक महिलाओं के आवेदन भरे गए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद बाड़ी में 2950, नगर परिषद बरेली में 4270, नगर परिषद देवरी में 2430, नगर परिषद गैरतगंज में 2839, नगर परिषद औबेदुल्लागंज में 3682, नगर परिषद सांची में 1408, नगर परिषद सिलवानी में 3152, नगर परिषद सुल्तानपुर में 1952 तथा नगर परिषद उदयपुरा में 2879 महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। ऐसी सभी महिलाओं से अनुरोध किया गया है कि जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष है, विवाहित हैं व मध्य प्रदेश की निवासी हैं वह संबंधित ग्राम पंचायत या संबंधित वार्ड में जाकर लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन जरूर करें।