आम सभा भोपाल। कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने भोपालवासियों और जिले के स्वास्थ्य विभाग सहित टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य की सराहना की है।
कलेक्टर भोपाल श्री लवानिया ने शासकीय अमले की हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि 30 लाख डोज आपके श्रेष्ठ कर्तव्यों के निर्वहन का ही नतीजा है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपना 2nd डोज समय पर लगवाएं और शत प्रतिशत दूसरे डोज के लक्ष्य को प्राप्त कर पूर्ण सुरक्षित हो जाएं।
अब कोई भी न छूटे, स्वास्थ्य योद्धा ढूंढ ढूंढ कर नागरिकों का टीकाकरण करने में जुटे। इन योद्धाओं के प्रयासों का ही नतीजा है, कि भोपाल शत प्रतिशत 1st डोज पूर्ण कर पाया है,यही ज़ज़्बा जल्द ही दूसरे डोज के लक्ष्य को भी पूर्ण करेगा। ललरिया की वैक्सीनेशन टीम का सराहनीय प्रयास।