आम सभा, भोपाल : भोपाल जिले में शनिवार को प्रात: 8:30 बजे की स्थिति को मिलाकर अब तक 529.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 16 जुलाई को बैरागढ़ में 63.3 मि.मी, बैरसिया में 50.2 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 20.1 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 16 जुलाई 2022 तक 529.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब तक बैरागढ़ में 651.3 मि.मी, बैरसिया में 419.3 तथा कोलार में 518.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।