भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों के वापस लौटने के लिए अब तक प्रदेश के 452 परिवारों ने संपर्क किया है और इनमें से 225 छात्र अपने घर सुरक्षित पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र द्वारा चलाए जा रहे ‘‘ ऑपरेशन गंगा” के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि अब तक मध्य प्रदेश के 225 छात्र अपने घर सुरक्षित पहुंच चुके हैं जबकि 452 परिवारों ने संपर्क किया है। मिश्रा ने कहा, ‘‘यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के छात्रों की मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उनके घर पहुंचने तक की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।” मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए अन्य निर्णयों की जानकारी देते हुए मिश्रा ने कहा कि वन समितियों के गठन का अधिकार वन विभाग के स्थान पर अब ग्राम सभा को दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें वन विभाग का हस्तक्षेप नहीं होगा तथा वन समितियों को बनाने व हटाने का अधिकार ग्राम सभा का होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा और नवीन ऊर्जा के लिए 600 मेगावाट के ओंकारेश्वर ‘फ्लोटिंग’ सौर पार्क और 950 मेगावाट के छतरपुर सौर ऊर्जा पार्क की अनुमति भी दी गई है।