Monday , November 4 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / कोरोना से जंग में देश में अब तक 10 की मौत, 550 से ज्यादा संक्रमित

कोरोना से जंग में देश में अब तक 10 की मौत, 550 से ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली।

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 40 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और यह आंकड़ा 550 को पार कर गया है। एक दिन में केरल में 14, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में आठ और तमिलनाडु व पंजाब में तीन-तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस खतरनाक वायरस से मुंबई में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 555 पहुंची

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 555 हो गई है। इनमें 43 विदेशी नागरिक, इस वायरस के चलते जान गंवाने वाले 10 व्यक्ति और उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके 40 लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र में 10 नए मामले सामने आए हैं और इनकी संख्या 107 हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है।

यूएई से अहमदाबाद लौटे 65 साल के व्यक्ति ने मुंबई में तोड़ा दम

Coronavirus: फरिश्ते बने डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार

मुंबई में सोमवार की शाम को 65 साल के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, जो राज्य में कोरोना से तीसरी मौत है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बयान में कहा है कि यह व्यक्ति हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से अहमदाबाद लौटा था और तबीयत खराब होने पर उसे 20 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस व्यक्ति को पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी थी।

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस आने से संक्रमितों की संख्या 105 हो गई

Coronavirus: इन्होंने निभाया रोम से भारतीयों को लाने का फर्ज, इनके जज्बे को सलाम

तिरुअनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए हैं। इनको मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 105 हो गई है। नए संक्रमितों में एक स्वास्थ्यकर्मी भी है। इनमें छह मामले कासरगोड और दो केस कोझीकोड़ के शामिल हैं। राज्य में 72 हजार से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। चार लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

मौजूदा हालात में ड्यूटी निभाने वालों के साथ बुरा बर्ताव किया तो होगी कार्रवाई: कोलकाता पुलिस

कर्नाटक में आठ नए मामले मिले, संक्रमितों की संख्या 41 पहुंची

कर्नाटक में आठ नए केस सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है। इनमें से चार लोग मेंगलुरु के हैं, जो केरल के कासरगोड के रहने वाले हैं और हाल ही में दुबई और सऊदी अरब से लौटे थे।

तमिलनाडु में तीन नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 15 हो गया

Coronavirus: छत्तीसगढ़ में 49 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार, राज्य में अब तक सिर्फ एक मामला

तमिलनाडु में भी तीन नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 15 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने ट्वीट कर बताया कि ये सभी विदेश से लौटे थे।

तेलंगाना में दो नए मामले मिलने सेे आंकड़ा 35 पर पहुंचा

तेलंगाना में दो नए मामले मिले हैं और इनकी संख्या 35 हो गई है। राजस्थान में पांच नए केस सामने आए हैं और इनकी संख्या 32 हो गई है, जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं।

यूपी और गुजरात में 33-33 संक्रमित पाए गए

उत्तर प्रदेश और गुजरात में अभी तक 33-33 संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में 30, हरियाणा में मंगलवार को तीन नए केस सामने आए और इनकी संख्या 31 हो गई, जिनमें 14 विदेशी हैं।

पंजाब में 29, लद्दाख में 13, बंगाल में 9, आंध्र प्रदेश में 8 संक्रमित पाए गए

पंजाब में अभी तक 29 संक्रमित पाए गए हैं। लद्दाख में अभी तक 13 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से दो अब ठीक हो चुके हैं। बंगाल में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है, जबकि आंध्र प्रदेश में आठ संक्रमित हुए हैं।

एमपी में 9, चंडीगढ़ में 7, जम्मू-कश्मीर में 6, उत्तराखंड में 4, हिमाचल में 3 संक्रमित मिले

मध्य प्रदेश में दो नए केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। चंडीगढ़ में सात केस अब तक सामने आए हैं। जबकि, जम्मू-कश्मीर दो नए मामले मिले हैं और इनकी संख्या छह हो गई है। उत्तराखंड में चार-चार, हिमाचल प्रदेश में तीन, बिहार और ओडिशा में अब तक दो-दो मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक केस अब तक मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)