
आम सभा, भोपाल : मानसून का मौसम आते ही जहां बिलों में छिपे सांप अब इधर उधर जाकर छिपने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं वही सांपो के इस आतंक से गौरव नगर कॉलोनी के लोग इन दिनों खासे परेशान चल रहे हैं। रविवार की शाम कॉलोनी में दो लंबे सांप देखे गए। इनमें से एक कोबरा भी था। जानकारी देते हुए राहुल राय, ओ.पी सिंग, संजय नामदेव नितिन यादव, विनोद जगताप,आदि लोगों ने बताया कि कॉलोनी के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था सही ना होने की वजह से उन्हें जहरीले सांपों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके साथ साथ छोटे बच्चे भी पूरी रात जागकर ही निकालते रहे, हालांकि अभी तक किसी भी कॉलोनी के रहवासी को सांपों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन दहशत के चलते लोग पूरी रात ही सो नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कॉलोनी परिसर परिसर के बाजू से खेत होने की वजह से सांपों का रैन बसेरा बना हुआ है इसके चलते कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की तरफ से सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ना होने पर सांपों को छिपने का ठिकाना मिल जाता है। लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि गौरव नगर कॉलोनी में घूम रहे जहरीले सांपों को पकड़वा कर लोगों को राहत की सांस दे।
Dainik Aam Sabha