आम सभा, भोपाल : भोपाल स्थित केन्द्रीय सरकार के 46 कार्यालयों की नगर राजभाषा समिति क्रमांक 02 की द्वितीय छः माही बैठक का आयोजन सिपेट गोविन्दपुरा के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं सी.पी.आर.आईभ् ाोपाल के इकाई प्रमुख बी.एम. मेहरा ने की। बैठक का संचालन समिति की सचिव श्रीमती इन्द्रा एम.ए. ने किया।