
हजारों पोस्ट कार्ड लिखकर की गई फांसी की मांग
आम सभा, राकेश कुकरेजा, भोपाल : भोपाल सिंधी समाज द्वारा पिम्परि पुणे महाराष्ट्रा में हितेश मूलचंदानी की निर्मम हत्या के विरोध में आज शहीद गेट ईदगाह हिल्स पर मोमबत्ती जलाकर हितेश को श्रदांजलि दी गई। इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्य्क्ष भगवान देव ईसराणी ने वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि हितेश मूलचंदानी निर्दोष एवं सभ्य परिवार से था एवं उसकी उम्र लगभग 22 से 23 वर्ष थी एवं उसकी कोई किसी प्रकार की गलती नही थी हत्यारों ने उसकी निर्मम हत्या की। इस घटना से महाराट्र ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष की सिंधी समाज मे रोष व्याप्त है और पूरे भारत वर्ष में इस घटना की निंदा की जा रही है। हमारी सरकार से मांग है कि इन घटनाओ पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनवर्ती ना हो सके।

इस अवसर पर सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि सिंधी समाज ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर पुलिस कमिश्नर पुणे महाराष्ट्रा पोस्ट कार्ड लिखकर हत्यारों को कोर्ट में जल्द से जल्द पेश कर फाँसी की सजा सुनाने के लिए आग्रह किया गया है। इस अवसर पर ईदगाह सिंधी पंचायत जय किशन लालचंदानी ने 2 मिनट का मौन रखकर हितेश की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की साथ ही इस दुख की घड़ी में उसके परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्राथर्ना की गई। इस अवसर पर प्रेम वाधवानी, आनंद सबधाणी, अनिल ठारवानी, सुमित आहूजा, महेश बजाज,कमल राजानी, रवि जेसवानी, दर्शन कुकरेजा, रोशन लाल उतवानी, हंस राज कृपलानी, राजेश पंजवानी सहित सैकड़ों सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक व महिलाएं सम्मलित हुई।
Dainik Aam Sabha