नई दिल्ली
सलमान की सिकंदर ने रविवार की शाम 7:10 बजे तक अपडेट हुए सैक्निल्क आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 21.96 करोड़ कमाते हुए मोहनलाल की एल2 एम्पुरान के ओपनिंग डे कलेक्शन, 21 करोड़ को पीछे कर दिया है. अब फिल्म का अगला शिकार डाकू महाराज का ओपनिंग डे कलेक्शन हो सकता है, जिसने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये कमाए थे.
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अब तक की कमाई देखकर भले ही ऐसा लग रहा हो कि फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक अभी तक कमाई नहीं की है. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म ने 6:20 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, 20 करोड़ कमा लिए हैं. 27 मार्च को रिलीज हुई मोहनलाल की एल2 एम्पुरान ने पहले दिन 21 करोड़ कमाए थे. ऐसे में सिकंदर अब इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने से कुछ मिनटों की दूरी पर है.
एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड:
फिल्म की एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड टूटे हैं, दो दिनों में 1,00,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.
ओपनिंग डे की उम्मीद:
ओपनिंग डे पर 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है.
ईद पर रिलीज:
फिल्म 'सिकंदर' ईद पर रिलीज हुई है.
अन्य रिकॉर्ड:
फिल्म ने कई अन्य रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.
सलमान खान की फिल्म:
यह फिल्म सलमान खान की है.
Dainik Aam Sabha