आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल : सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया की शासकीय दुग्ध प्रदाय योजना के लगभग 50 कर्मचारियों को दुग्ध संघ में इस सशर्त संविलियन किया गया था की उन्हे पेंशन सहित सारी सुविधा दी जाएगी.
लेकिन सरकार द्वारा संविलियन किए गये कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया गया जिसकी वजह से पीड़ित कर्मचारी का परिवार दर दर भटक रहा है कई कर्मचारियों की मृत्यु भी हो गई है इसी प्रकार कोरोना के दौरान कोरोना योद्धाओं की मृत्यु के बाद उनके परिवार के सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति भी नही दी जा रही साथ ही निगम मण्डलों में कर्मचारी सातवाँ वेतन मान एवं अधि वार्षिक आयु में वृद्धि का इंतजार कर रहें है अतः संघ ने निर्णय लिया है की 10जनवरी 2022 से पर्यावास भवन से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा यदि हमारी माँगो का निराकरण नही किया गया तो धरना प्रदर्शन आमरण अनशन किया जाएगा.