राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बढ़त पर पार्टी नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि हम तो उन्हीं के नाम पर जीते हैं.
सिद्धू ने कहा कि राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं. वह इंसानियत की मूरत हैं. जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वो बड़े मजबूत हैं. सिद्धू ने इन तीनों राज्यों में कांग्रेस के लिए प्रचार किया था.
सिद्धू का कहना है कि चुनावों से साफ हो गया है कि अब जनता बीजेपी के खोखले वादों से परेशान हो चुकी है और राहुल गांधी बड़े नेता बन कर उभरे हैं. 2019 के चुनावों में हम उनको लाल किले पर देखते हैं. उनका कहना है कि अब बुरे दिन जा रहे हैं और अच्छे दिन आएंगे. आसमान जितना ऊंचा हो गया हमारा भाई राहुल. हम तो सिपाही हैं. हम तो उन्हीं के नाम पर जीते हैं. वह हमारी जड़ हैं.
Dainik Aam Sabha